हिंदू धर्म में सावन महीने का विशेष धार्मिक महत्व होता है सावन महीने को साल का सबसे पवित्र महीना माना जाता है सावन के महीने में भोलेनाथ और माता पार्वती जी की पूजा बहुत ही श्रद्धा और भक्ति भाव से की जाती है तो आपको बताते हैं
हिन्दू पंचांग साल 2024 का पवित्र सावन महीना कब से शुरू हो रहा है और श्रावण महीने में सावन सोमवार कब कब पड़ेंगे/shravan 2024 hindu calendar pavitra month Shravan start ~
![]() |
ओम(ॐ) नमः शिवाय |
इस बार के सावन महीने में दो दुर्लभ संयोग बन रहे हैं पहला तो इस बार सावन महीने की शुरुआत ही सोमवार के पवित्र दिन से हो रही है और दूसरा इस बार सावन में कुल पांच सोमवार पड़ेंगे और साथ ही सोमवार को प्रीति आयुष्मान योग के साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है इसको लेकर ऐसी मान्यता है कि जो भी इस योग में पूजा करता है उसको भगवान शिव से कई गुना पुण्य फलों की प्राप्ति होती है ।
2024 में Somvar व्रत कब शुरू करें/शिव जी के पवित्र सावन माह 2024 प्रारंभ तिथि और समाप्ति तिथि/shiv ji ke pavitra sawan maha 2024 start date and end date/Somvar Vrat in 2024~
साल 𝟸0𝟸𝟺 में इस बार सावन का महीना 𝟸𝟸 जुलाई सोमवार से शुरू होगा और ठीक एक महीने बाद 𝟷𝟿 अगस्त सोमवार को ही समाप्त होगा इस बार सावन का महीना सोमवार से शुरू और सोमवार को ही समाप्त होने वाला है इस पवित्र महीने में श्रद्धालु भगवान शिव और माता पार्वती जी की पूजा करते हैं । सावन महीने में ज्यादातर भक्त सोमवार के दिन व्रत रखते हैं और भगवान शिव की शुद्ध मन से पूजा करते हैं ।
अविवाहित कन्याएं सावन महीने के हर मंगलवार को मंगला कौरी व्रत भी रखती हैं इसलिए सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार और मंगलवार दोनों ही दिन बहुत ही शुभ और विशेष माने जाते हैं । सावन माह के दौरान कावण यात्रा भी बहुत प्रसिद्ध होती है जिसमें श्रद्धालु पवित्र गंगा जी के पास विभिन्न धार्मिक स्थानों पर जाते हैं वहां से गंगाजल लाकर शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को गंगाजल चढ़ाते हैं ।
सावन महीने मे भगवान शिव/भोलेनाथ पर कावण से जल लाकर क्यों अर्पित करते हैं/सावन में शिवलिंग पर जल क्यों चढ़ाया जाता है?/Why water offered to Lord Shiva/Bholenath in the month of Sawan~
हिंदू धार्मिक ग्रंथ के अनुसार समुद्र मंथन के समय निकले विष को भगवान शिव ने पी लिया था और भगवान शिव ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि वह विष इतना खतरनाक था कि वह पूरे संसार को समाप्त कर सकता था तब भगवान शिव ने उस विष का पान करके समस्त संसार और जीव जंतुओं की रक्षा की, भगवान शिव के द्वारा पान किया गया वह विष भगवान के गले में ही ठहर गया इसी वजह से भोलेनाथ को नीलकंठ भी कहा जाता है, इसके बाद सभी देवी देवताओं और राक्षसों ने भगवान शिव को गंगाजल और दूध पिलाया ताकि विष का असर कम हो, यही कारण है कि श्रावण महीने में लोग दूर दूर से गंगाजल लाकर भगवान शिव को अर्पित करते हैं ।
सावन महीने में भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कौन सा मंत्र का जाप करना चाहिए/Which mantra should be chanted to get the blessings of Bholenath in the month of Sawan ~
सावन के महीने में भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आप इन तीन मंत्रों का जाप कर सकते हैं यह मंत्र है -
𝟷.ओम(ॐ) नमः शिवाय
𝟸.ओम(ॐ) त्रयंबकम यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम उर्वरुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् [महामृत्युंजय मंत्र]
𝟹. कर्पूर गौरम करुणावतारं संसार सारम भुजगेंद्र हारम सदा वसंतम हृदयार विंदे भवमभवानी सहित नमामि ।
साल 2024 में सावन महीने मे सोमवार व्रत कब-कब है और साथ ही जाने 2024 में सावन का पहला सोमवार कब है/When is the Monday fast in the month of Sawan in the year 2024 and also know when is the first Monday of Sawan in 2024~
चलिए अब आपको बताते हैं साल 𝟸0𝟸𝟺 में सावन सोमवार व्रत कब कब रहेंगे -
𝟷.सावन महीने का पहला सोमवार व्रत - 𝟸𝟸 जुलाई को और इसी दिन से कावण यात्रा भी प्रारंभ हो जाएगी ।
𝟸.सावन महीने का दूसरा सोमवार व्रत 𝟸𝟿 जुलाई को रहेगा ।
𝟹.सावन महीने का तीसरा सोमवार व्रत 𝟻 अगस्त को रहेगा ।
𝟺.सावन महीने का चौथा सोमवार व्रत 𝟷𝟸 अगस्त को रहेगा ।
𝟻.सावन महीने का पांचवा और अंतिम सोमवार व्रत 𝟷𝟿 अगस्त को रहेगा, जिस दिन सावन पूर्णिमा रहेगी ।
साल 2024 के पवित्र सावन महीने में विशेष शिवरात्रि कब है/सावन की शिवरात्रि कब है August 2024/When is the special Shivratri in the holy month of Sawan in the year 2024/When is Sawan Shivratri August 2024 ~
सावन के महीने में पड़ने वाली शिवरात्रि इस बार 𝟸 अगस्त 𝟸0𝟸𝟺 शुक्रवार को मनाई जाएगी ।
साल 2024 मे पवित्र सावन पूर्णिमा/रक्षाबंधन का त्यौहार कब हैं/पूर्णिमा कब की है रक्षाबंधन कब का है?/When is the holy Sawan Purnima/Raksha Bandhan festival in the year 2024/ When is the full moon and when is Raksha Bandhan~
हर साल सावन पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है और इस बार सावन पूर्णिमा तिथि प्रारंभ होगी 𝟷𝟿 अगस्त सोमवार को सुबह 𝟹 बजकर 𝟼 मिनट से पूर्णिमा तिथि प्रारंभ होगी और 𝟷𝟿 अगस्त सोमवार को ही रात 𝟷𝟷 बजकर 𝟻𝟻 मिनट तक ही पूर्णिमा तिथि रहेगी, इसलिए रक्षाबंधन का त्यौहार भी इस बार केवल 𝟷𝟿 अगस्त सोमवार को ही मनाया जाएगा और इसी दिन पूर्णिमा का व्रत और स्नान दान भी किया जाएगा । सावन महीने में हर दिन सावन मास महात्म्य की कथाएं सुननी चाहिए ।
HIGHLIGHTS:-𝟷.सावन महीने का पहला सोमवार व्रत - 𝟸𝟸 जुलाई को और इसी दिन से कावण यात्रा भी प्रारंभ हो जाएगी ।
𝟸.सावन महीने का दूसरा सोमवार व्रत 𝟸𝟿 जुलाई को रहेगा ।
𝟹.सावन महीने का तीसरा सोमवार व्रत 𝟻 अगस्त को रहेगा ।
𝟺.सावन महीने का चौथा सोमवार व्रत 𝟷𝟸 अगस्त को रहेगा ।
𝟻.सावन महीने का पांचवा और अंतिम सोमवार व्रत 𝟷𝟿 अगस्त को रहेगा, जिस दिन सावन पूर्णिमा रहेगी ।
6.रक्षाबंधन का त्यौहार -𝟷𝟿 अगस्त सोमवार को सुबह 𝟹 बजकर 𝟼 मिनट से पूर्णिमा तिथि प्रारंभ होगी और 𝟷𝟿 अगस्त सोमवार को ही रात 𝟷𝟷 बजकर 𝟻𝟻 मिनट तक ही पूर्णिमा तिथि रहेगी
0 टिप्पणियाँ