गुप्त नवरात्रि में क्या क्या उपाय करना चाहिए/What measures should be taken during Gupt Navratri

 इन गुप्त नवरात्रि में 8 उपायों को करके या 8 टोटके को आजमा कर आप अपनी जिंदगी को आसान बनाये/Make your life easier by following trying these 8 tricks in this Gupt Navratri ~

 मित्रों गुप्त नवरात्रि में माँ भगवती की पूजा करने से गुप्त तांत्रिक विद्या प्राप्त होती है । यह साधना किसी भी व्यक्ति से चर्चा किए बिना की जाती है ।  विभिन्न प्रकार के 8 टोटके हैं जो आपको आपकी मनोकामना तक पहुंचा सकते है,  आपको आपके घर की नेगेटिव एनर्जी से दूर करवा सकते है । आपको कभी भी धन की कमी सताने नहीं देंगे तथा कोर्ट केस से छुटकारा पाने के लिए, धन लाभ इत्यादी के लिए ऐसे टोटके बताने जा रहे है की आप स्वयं कहेंगे की इस प्रकार के टोटके करने से हमारा कार्य ऐसे चुटकियों में हो गया है जो इतने मंत्र इतनी साधनाओ से भी पूर्ण नहीं हुआ था । तो जानते हैं 

Gupt Navaraatri, Gupt Navaraatri me kiye jane wale upaaye,गुप्त नवरात्रि में मनोकामना कैसे पूरी करें? जाने प्रबल टोटके/what to do in Gupt Navratri Know powerful tricks,गुप्त नवरात्रि मे घर व व्यापार से नकारात्मक ऊर्जा कैसे दूर करें/How to remove negative energy from home and business during Gupt Navratri,नवरात्रि मे शीघ्र अपार धन प्राप्ति के टोटके/Tricks of getting highlya wealth in Navratri,शादी में बाधा/अङचने आ रही है तो क्या उपाय करें/What measures should be done if there is a delay in marriage,कहीं पर फंसा हुआ पैसा निकालने/धन प्राप्ति का टोटका/Totka for getting money out of the arrange/getting money,कोर्ट-कचहरी केस में मुकदमा विजय के अचूक आसान उपाय/Easy and positive method to win a court case,कोर्ट-कचहरी केस में मुकदमा विजय के अचूक आसान उपाय/Easy and positive method to win a court case,आपके पास धन की कमी दूर करने/पर्स में पैसे टिकने के उपाय/Ways to overcome the shortage of money/keep money in your purse,गुप्त नवरात्रि को करे यह खास उपाय शत्रु हाथ जोड़कर माफी मांगेगा/Do this special remedy on Gupta Navratri, the enemy will apologize with folded hands, गुप्त नवरात्रि मे किये जाने वाले गुप्त टोटके
गुप्त नवरात्रि के गुप्त टोटके 

1.गुप्त नवरात्रि में मनोकामना कैसे पूरी करें? जाने प्रबल टोटके/what to do in Gupt Navratri Know powerful tricks ~

अगर आप अपनी मनोकामना को सिद्ध करना चाहते है या किसी कार्य को सिद्ध करना चाहते हैं तो गुप्त नवरात्रि के समय माँ दुर्गा जी के चरणों में किसी भी रंग का कमल का फूल अवश्य अर्पित करें और उनसे अपनी मनोकामना 3 बार बोले । जिस प्रकार मैं आपको बताने जा रहा हूँ संध्या के समय माँ दुर्गा जी के समक्ष जाए किसी भी रंग का कमल का पुष्प ले ले वह पुष्प मातारानी के चरणों में अर्पित करे और 3 बार आपने अपनी मनोकामना बोलनी है और पीछे मुड़ कर नहीं देखना वहाँ से आ जाना है आप देखेंगे की किस प्रकार से गुप्त रूप से बोली आपकी मनोकामना गुप्त तरीके से पूर्ण भी होती है ।

 2. गुप्त नवरात्रि मे घर व व्यापार से नकारात्मक ऊर्जा कैसे दूर करें/How to remove negative energy from home and business during Gupt Navratri ~

 अगर आपके घर व व्यापार से नेगेटिव एनर्जी के प्रभाव को दूर करना चाहते है । तो नवरात्री में माँ दुर्गा को हर रोज 7 लोंग आपको चढ़ाने है । किसी भी मंदिर में चले जाए, संध्या के समय 7 लोंग अपने पास अपने हाथ में लेकर जाए और माता रानी के चरणो में 7 लोंग आपको अर्पित कर देने है । ध्यान रखे लोंग फूल वाला होना चाहिए बिना फूल का लोंग पूजा मे कभी उपयोग नही करना चाहिए । पूर्ण रूप से फूल वाला लोंग ही आपको माँ दुर्गा जी को अर्पित करना है । 

3. नवरात्रि मे शीघ्र अपार धन प्राप्ति के टोटके/Tricks of getting highlya wealth in Navratri ~

 यह उपाय कभी भी आपको धन की कमी नहीं सताने देंगे ।  इस गुप्त नवरात्र में आपको एक छोटा सा लाल कपड़ा लेना है । इस लाल कपड़े पर हल्का सा तिलक लगना है, उसके ऊपर थोड़े से चावल चढ़ाने है और 5 पीली कौड़ी पर तिलक लगा कर उसी चावलों के ऊपर रख देनी है । अब इसकी पोटली बना लेनी है । इस पोटली को आप अपनी तिजोरी में रख दीजिये और जब भी व्रत का आखिरी दिन होगा इस पोटली को निकाल कर घर में कहीं पर भी इसको दबा दीजिये । इस प्रकार से इसका चमत्कार हमे देखने को मिलता है, की आप खुद कहेंगे कि जो धन घर में रुकता नहीं था, जो धन घर में आता नहीं था वह भी आने लगा है और धन भी घर में ही रुकने लगा है ।

 4. शादी में बाधा/अङचने आ रही है तो क्या उपाय करें/What measures should be done if there is a delay in marriage ~

 अगर आपके विवाह में अडचने आ रही है, तो विवाह में आ रही सारी अडचनो को इस उपाय से दूर किया जा सकता है ।  गुप्त नवरात्री में माता पार्वती को 7, 9 या 11 हल्दी की गांठ आपने माता को अर्पित करनी है और अर्पित करने के समय यह आपने माता रानी से बोला है की हे माता रानी मेरी शादी में या मेरे विवाह में जो भी अडचने आ रही है उन अडचनो को कृपा करके मेरी जिंदगी से दूर करे । इस प्रकार की विनती माता पार्वती से करते हुए 7 हल्दी की गांठ ले लीजिये, या 9 हल्दी की काठ ले लीजिये या फिर 11 हल्दी की काठ ले लीजिये और माता पार्वती जी को अर्पित कर दीजिये । 

5. कहीं पर फंसा हुआ पैसा निकालने/धन प्राप्ति का टोटका/Totka for getting money out of the arrange/getting money ~

अगर आपका धन कहीं पर फंसा हुआ है, कोई दे नहीं रहा, या किसी को आपने कर्ज दिया था वो वहीं पर फंसकर रहे गया है, आपका धन वापिस नहीं आ रहा तो आपको गुप्त नवरात्री में थोड़ी सी फिटकरी लेनी है । फिटकरी को काले कपड़े में बांध देना है और अपने घर के मुख्य द्वार के पास इसको लटका देना है । यह उपाय आपको इस गुप्त नवरात्रि में करना है, आप देखेंगे की कहीं भी आपका धन फंसा हुआ था, वह वहां से सरकने लगेगा और धीरे धीरे आपकी और बढ़ने लगेगा ।

 6. कोर्ट-कचहरी केस में मुकदमा विजय के अचूक आसान उपाय/Easy and positive method to win a court case ~

अगर आपका कहीं पर कोर्ट केस चल रहा है और आप उसमे अपनी जीत हासिल करना चाहते हैं तो इस गुप्त नवरात्रि में देवी के मंदिर में जाकर 1 दीपक अवश्य जगाए, देशी घी का दीपक होना चाहिए और माँ के चरणों में इसको अर्पित करना है और माता रानी से अपने कोर्ट केस में सफलता प्राप्त हेतु प्रार्थना करनी है । आपकी यह प्रार्थना अवश्य स्वीकार होगी । 

7. आपके पास धन की कमी दूर करने/पर्स में पैसे टिकने के उपाय/Ways to overcome the shortage of money/keep money in your purse ~

अगर आपको लगता है की आपके पास धन की कमी होने लगी है और धन की कमी की वजह से आपकी जरूरतें भी पूरी नहीं हो रही तो आपको किसी भी गुप्त नवरात्रि के दिन सवा मुट्ठी काले तिल ले लेने है यानि आपके 1 मुट्ठी में जितने आये और उससे 25 भाग सवा मुठ्ठी आपको काले तिल ले लेने है और किसी भी जरूरतमंद को  यह भेंट स्वरूप दे देने है कहीं पर भी दान-पुण्य मे किसी भी प्रकार के व्यक्ति को दे दीजिये, जिसको जरूरत है उसको आप यह काले तिल दे दीजिये यानि इसका दान कर दीजिये । गुप्त नवरात्री में किये गये उपाय से आप खुद देखेंगे की आपको कभी भी धन की कमी नहीं सताएगी ।

 8. गुप्त नवरात्रि को करे यह खास उपाय शत्रु हाथ जोड़कर माफी मांगेगा/Do this special remedy on Gupta Navratri, the enemy will apologize with folded hands ~

आखिरी उपाय और अपने सबसे मजबूत उपाय की तरफ ~  गुप्त नवरात्री में पीपल के पत्ते पर आपको राम का नाम लिखना है और उस पर कुछ मीठा रखकर हनुमान जी के समक्ष जाकर हनुमान जी को अर्पित कर देना है यानि पीपल का पत्ता उनको भेंट स्वरूप दे देना है । आप स्वयं देखेंगे की हर प्रकार की जो भी दुष्ट नजर या बाधा आपके पास है, जो भी शत्रु आपको सता रहा है, किसी भी प्रकार से आप दबते चले जा रहे हैं । यह सारी बांधाऐ, सारी परेशानिया यह सब कुछ आपसे दूर होने लगेगी तथा आपका शत्रु भी आपसे दूर भागने लगेगा ।

यह सभी उपाय आप गुप्त नवरात्रि मे करते है तो आपको सफलता जल्दी प्राप्त होती है ।

HIGHLIGHTS  :-

• गुप्त नवरात्रि मे मनोकामना को सिद्ध करना 

• नवरात्री में माँ दुर्गा को हर रोज 7 लोंग आपको चढ़ाने है

• लाल कपड़े पर हल्का सा तिलक लगना है

• गुप्त नवरात्री में पीपल के पत्ते पर आपको राम का नाम लिखना है और उस पर कुछ मीठा रखकर हनुमान जी के समक्ष जाकर हनुमान जी को अर्पित कर देना है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ