शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से मिलता है अधिक लाभ? /What gives more benefits by offering to Shivalinga?

शिवलिंग

                     शिवलिंग

शिवलिंग पर कौनसी वस्तु चढ़ाने से अधिक लाभ? ~

1.शिवलिंग पर कच्चे चावल चढ़ाने ~

शिवलिंग पर कच्चे चावल चढ़ाने से  धन संपत्ति की प्राप्ति होती है।

2.शिवलिंग पर  तिल चढ़ाने ~

 तिल चढ़ाने से समस्त पापों का नाश होता है।

 3.शिवलिंग पर जौ चढ़ाने ~

 शिवलिंग पर जौ चढ़ाने से लंबे समय से चली आ रही परेशानी दूर होती है।

4.शिवलिंग पर गेंहू चढ़ाने ~

 शिवलिंग पर गेंहू चढ़ाने से सुयोग्य पुत्र की प्राप्ति होती है।

5.शिवलिंग पर जल चढ़ाने ~

 शिवलिंग पर जल चढ़ाने से परिवार के किसी भी सदस्य का तेज बुखार कम हो जाने की मान्यता है।

6.शिवलिंग पर दूध में चीनी मिलाकर चढ़ाने ~

 शिवलिंग पर दूध में चीनी मिलाकर चढ़ाने से बच्चों का मस्तिष्क तेज होता है। 

7.शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने ~

शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से लक्ष्मी / धन की प्राप्ति होती है। 

8.शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने ~

शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने से मनुष्य को भौतिक सुखों के साथ साथ मोक्ष की प्राप्ति भी होती हैं।

9.कुशा जल से अभिषेक करने ~

 कुशा जल से अभिषेक करने पर रोग दुखो से छुटकारा मिलता है। 

10.दही से अभिषेक करने ~

दही से अभिषेक करने पर पशुओं, भवन तथा वाहन की प्राप्ति होती है।

11.इत्र मिले जल से अभिषेक ~

 इत्र मिले जल से अभिषेक करने से सभी रोग नष्ट होते हैं।

12.दूध से अभिषेक करने ~

 दूध से अभिषेक करने से सुख की प्राप्ति होगी। प्रेम हर रोग की शांति तथा मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

13.दूध शक्कर मिश्रित अभिषेक ~

 दूध शक्कर मिश्रित अभिषेक करने से सुबुद्धि की प्राप्ति होती है।

14.घी से अभिषेक ~

 घी से अभिषेक करने से वंश विस्तार होता है। 

15.सरसों के तेल से अभिषेक ~

सरसों के तेल से अभिषेक करने से रोग तथा शत्रुओं का नाश होता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ